Blog

नजीराबाद में जन्म उत्सव भगवान बलराम का धूमधाम से मनाया


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया के नजीराबाद में किसानों के समस्या सुने पहुंचे भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष राम भरोसे बसोतिया एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर बैरसिया के नजीराबाद मे प्रवास पर जिला एवं तहसील नजीराबाद में विशाल जनसभा का आयोजन नजीराबाद मंडी प्रांगण में किया गया जिसमें राम भरोसे बसौतिया ने किसानों को संघ के बारे भगवान बलराम के जिवनी पर प्रकाश डालते हुए किसानोँ समाज को संगठित होकर ग्राम इकाइयों को हर माह अपने ग्रामों में बैठक कर ग्राम के विकास की चर्चा करना चाहिए ग्राम इकाई जितनी सक्रिय होगी उस गांव का उतना ही विकास होगा जनसभा के बाद विशाल वाहन रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य मांगे रही नजीराबाद को पूर्ण तहसील बनाई जाए सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए सहकारिता मे जो किसान वर्ड हो गए थे ब्याज माफ किया जाए नजीराबाद में एमपी एग्रो के अंतर्गत नगद खाद वितरण केंद्र खोला जाए भोपाल जिले को बीमा में जोड़ा जाए आदि विषयों को लेकर ज्ञापन दिया इस अवसर पर अखिल भारतीय उपाध्यक्ष रामभरोस बसोदिया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गौर ,जिला मंत्री देवेंद्र सिंह दांगी, तहसील अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सोलंकी, जिला सदस्य ओमकार सिंह सोलंकी, राजन सिंह सोलंकी, रवि मीणा, ज्ञान सिंह मीणा ,तहसील मंत्री श्यामलाल कुशवाह, जिला सदस्य धीरज सिंह दांगी बैरसिया तहसील अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत बैरसिया तहसील उपाध्यक्ष मांगीलाल नागर से मंत्री हेम सिंह दांगी सह मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी मुकेश मीणा प्रकाश मीणा दिनेश लोधी राजाराम मेहर लखन गुर्जर हुकम सिंह गुर्जर एवं तहसील कार्यकारिणी

Related Articles

ADVERTISEMENT