सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा मंडल अड़भार में बैठक हुआ सम्पन्न जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा प्रभारी के रूप हुए शामिल

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धीरहे
नवीन जिला सक्ति भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

जिस पर शक्ति जिला भाजपा के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है वही चंद्रपुर विधानसभा के भाजपा मंडल अड़भार के ग्राम चरौदा में बैठक दिनांक 12 सितंबर शुक्रवार को आयोजित किया किया गया जिसमें मंडल प्रभारी के रूप में जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि वर्मा शामिल हुए जहां प्रभारी कवि वर्मा ने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी का सरकार बना है तब से हर गरीबों को मुक्त राशन ,पक्का मकान बिजली ,पानी, स्वास्थ,किसान पेंशन ,भूमिहीन पेंशन , महतारी बंधन ,सभी प्रकार के लाभ सभी लोगों को मिल रहा हैं।

जहां बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जीवेंद्र ग़वेल मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल अड़भार, विजय धिरहे, नितिन शुक्ला,मंडल महामंत्री, भूपेंद्र यादव संयोजक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम, विष्णु चंद्र,संयोजक, भूपेन्द्र चंद्रा उपाध्यक्ष मंडल अडभार, ओम प्रकाश गवेल,लालबहादुर ,रमेश महंत, रामेश्वर सिडार,मोहन साहू, छबि गवेल, रजनीश बरेठ, युवराज चंद्रा, शंकर सिंदार,सरपंच चरौदा, बसंत बरेठ, पूर्व सरपंच, पार्षद गण नगर पंचायत अडभार रथ राम कहरा , विजय कुमार उरांव,दीपेश कुमार ratre, हरिशंकर यादव, कुंजबिहारी चंद्र एवं जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
