बलौदा बाजार

अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर: भीषण आग के बाद हुआ जोरदार धमाका, मौके पर मचा हड़कंप



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू



बलौदाबाजार///30/08/2025 जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा टैंकर आग की लपटों में घिर गया और जोरदार धमाका हुआ। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

  बता दें कि हादसे में टैंकर चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। दोनों को मामूली चोटें आई हैं।स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पलारी और गिधपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग की चपेट में आने से लोगों को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित दूरी पर रोका।

Related Articles

ADVERTISEMENT