छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने रेल्वेसाइडिंग में तारपोलिनी बांधने वाले कर्मचारियों को किया हक दिलाने का वादा

LIVE भारत 36 न्यूज चैनल से मोहन चौहान कि रिपोर्ट
कोरबा:- (कटघोरा विधानसभा) छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पास आज दीपका गेवरा रेल्वेसाइडिंग में तारपोलिन बांधने के कार्य करने वाले छत्तीसगढ़िया कर्मचारी लोग सैकड़ो के संख्या में रेन्की गाँव में मिलकर अपने साथ हो रहे शोषण के समस्या को संगठन के समक्ष रखे जिसमें सीकेएस और जेसीपी द्वारा पूर्ण सहयोग और समर्थन देने की बात कही गयी, साथ ही एनटीपीसी सीपत रेलवे लाइन में 17 साल से ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नेवसा में ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक के किनारे 350 से अधिक रेल्वे ठेका कर्मचारी विभिन्न जायज मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे है, जहाँ सीकेएस और जेसीपी के पदाधिकारियों को हड़ताल के समर्थन के लिए बुलाया गया था, जिसमे सामिल होकर संगठन तरफ से रेल्वे ठेका कर्मचारीयो को पूर्ण सहयोग करने की बात छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी जी और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे जी द्वारा किया गया बैठक में जेसीपी जिला संगठन मंत्री सुरेश पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत जी, जेसीपी दीपका खंड अध्यक्ष लाला साहू जी उपस्थित रहे ।