कोरबा

नूर ऑटो एजेंसी में हुआ नए गाड़ियों का लॉन्च प्रोग्राम- करतला जनपद अध्यक्ष हुई शामिल


जिला कोरबा करतला बोधन चौहान
आप सभी लोगो को अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के 2 नए मॉडल्स
Hf Deluxe Pro औऱ डेस्टिनी XTEC 125सीसी
का आधिकारिक लॉन्च हमारे हीरो शो-रूम नूर ऑटो एजेंसी सरगबुंदिया बरपाली कोरबा में आज दिनांक 04•08•25 को शाम 05 बजे किया गया।


जिसमे *मुख्य अतिथि* के रूप में
अशोका कंवर ( जनपद अध्यक्ष करतला)
*अध्यक्षता* अनिल खूंटे ( जनपद सदस्य पहंदा करतला)
व *विशिष्ट अतिथि* के रूप में
सरपंचगण
एवं आस पास के काफी मात्रा में गणमान्य नागरिक, ग्राहकगण, मैकेनिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे,
लॉन्चिंग के तुरंत बाद ग्राहकों को अतिथियों के द्वारा
*New Hf Deluxe Pro*
की चाबी देकर डिलीवरी प्रदान करते हुए उन्हे बधाई दिया गया, एवं हमारे सेल्स स्टाफ के द्वारा उपस्थित सभी को न्यू मॉडल्स की खासियत बताई गई एवं फ्री टेस्ट ड्राइव भी करवाया गया और सभी को स्वल्पाहार कराया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन
नूर ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर नवाज़ नूर आरबी जी एवं सेल्स की टीम ने सारे अतिथियों क़ो गुलदस्ते एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया

Related Articles

ADVERTISEMENT